योग कला के साथ विज्ञान भी है – अंजना सिंह सेंगर
सौरव सिंह सोमवंशी।
लखनऊ । योग दिवस समापन समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय एकता मिशन के तत्वाधान में योगा फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया चारबाग के हेरिटेज होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत किया। मुख्य अतिथि ने बाकायदा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की और कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम है वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा को साकार करने वाला हमारा भारत देश आज योगा के क्षेत्र में विश्व गुरु बन समूचे विश्व का नेतृत्व कर रहा है,योग की प्रमुखता को हमारे प्रधानमंत्री ने भली प्रकार से समझा है इसीलिए प्रतिदिन योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाते हुए प्रत्येक भारतवासी के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं। कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल विख्यात कवियित्री व साहित्यकार डॉक्टर अंजना सिंह सेंगर ने भी अपने विचार व्यक्त किए, श्रीमती सिंह ने कहा कि योग कला के साथ-साथ विज्ञान भी है और उसका इतिहास 5000 वर्ष पुराना है आज पूरे विश्व में योग का डंका बज रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी मुरारी दास जी महाराज ने कहां की योग लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने का एक सशक्त माध्यम है कार्यक्रम के आयोजक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि हम 21 जून से 21 जुलाई तक एक प्रकार से इस माह को योग मास के रूप में मनाते हैं योग ना सिर्फ हमारा शरीर स्वस्थ रखता है,बल्कि हमारी मानसिक स्वास्थ्य में भी प्रमुख भूमिका निभा हमें सकारात्मकता से जोड़ता है उन्होंने आने वाले अगस्त माह में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय त्योहार 15 अगस्त के मद्देनजर घर-घर तिरंगा अभियान को चलाए जाने के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अतुल प्रताप सिंह चौहान ने किया। इस मौके पर आयोजक मंडल में सुनील यादव , अमित सिंह, रूबी सिंह समेत तमाम गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।