तपोवन आश्रम में यज्ञ उत्सव सोल्लास सम्पन्न
डॉ अजय ओझा।
युवाओं के चरित्र निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण होगा-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य।
परोपकार की भावना से किया कार्य यज्ञ है : स्वामी चितेश्वरानंद जी।
देहरादून, रविवार 13 मार्च। वैदिक साधन आश्रम तपोवन नालापानी में गत 9 मार्च से चल रहे विश्व शान्ति यज्ञ का आज भव्य समापन हो गया । यज्ञ के ब्रह्मा स्वामी चितेश्वरानंद जी ने यज्ञ की व्याख्या करते हुए कहा कि परोपकार की भावना से किया गया कार्य यज्ञ है,हमें ईश्वर को स्मरण करते हुए दैनिक यज्ञ करना चाहिए ।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि युवा शक्ति किसी राष्ट्र की नींव है ।युवाओं के चरित्र निर्माण से ही राष्ट्र मजबूत होगा । जिस राष्ट्र की नींव मजबूत होती है वह राष्ट्र अपराजेय रहता है । उन्होंने आगामी 5 जून से 12 जून 2022 तक विशाल आर्य युवक चरित्र निर्माण व योग साधना शिविर आयोजित करने की घोषणा की । साथ ही राष्ट्रवादी शक्तियों को विजय बनाने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी । अनिल आर्य ने लोगो से आह्वान किया कि “कश्मीर फ़ाइल” पिक्चर दल बल सहितअवश्य देखने जाये और वहाँ की दुर्दशा से परिचित होकर जागरूक हिन्दू बने ।
स्वामी योगेश्वरानंद जी ने भी राष्ट्र की वर्तमान परिस्थितियों पर प्रकाश डालते हुए हिन्दू समाज को एक जूट होने का आह्वान किया । कार्यक्रम का संचालन मंत्री प्रेम प्रकाश शर्मा ने किया व प्रधान विजय आर्य ने आभार व्यक्त किया । पिंकी आर्या (दिल्ली) व प.रुबेल सिंह आर्य के मधुर भजन हुए ।
डॉ. वीरपाल विद्यालंकार, आचार्य सूर्यदेव शर्मा,नीलम शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे ।