विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पे बीएचयू के पूर्व छात्र ने पेश की बेमिसाल पेंटिंग

Share:

सुबोध त्रिपाठी।

बीएचयू दृश्य संकाय के पूर्व छात्र छायाकार विनोद राव ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पे जन जागरूकता के लिए एक कैनवास पेन्टिंग बनाये हैं, जिसका शीर्षक ” पेड़ बचायें , जीवन पायें ” है। इस पेंटिंग में विनोद राव कैनवास पे एक वास्तविक पेड़ को जोड़ रखा है जिसपे रक्षासूत्र बंधा हुआ हैं। इस रक्षा सूत्र का यहीं आशय है कि हम अगर पेड़ को बचाएंगे तो पेड़ हमें बचायेंगे।

आज आधुनिकता के दौर में जिस प्रकार से पेड़ो की कटाई हुईं उसका दुष्परिणाम हम लोगों के सामने हैं,कोरोना जैसी महामारी में जिस प्रकार पूरा देश ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा हैं हम आप अगर प्रकृति को बचाएंगे तो ऐसी आपदाओं से बचा जा सकता है। अब भी चेत जाएं और एक लक्ष्य निर्धारित हो कि एक परिवार एक पेड़ ताकि पर्यावरण को बचा सके।इसके पहले विनोद राव ने पिछले वर्ष कोरोना पे आधारित जन जागरूकता के लिए करीब 30 पोस्टर व चार शार्ट फिल्में भी बना चुके हैं।

विनोद राव समय समय पे अपने कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करते रहते हैं। इस पेंटिंग को विनोद राव वाराणसी के जिला अधिकारी को भेंट करेंगे।


Share: