नौ बच्चों को एक साथ जन्म दिया

Share:

एक बच्चे को जन्म देनेे का मतलब मां के लिए नया जीवन। मोरक्को के एक अस्पताल में माली की 25 वर्षीया महिला नेे एक साथ नौै बच्चों को जन्म दिया। महिला का नाम है हालिमा सिसे। माली की सरकार ने महिला की बेहतर देख रेख के लिए उन्हें मोरक्को भेजा है। हालिमा के पति अदजुदात कदेर अर्बी बहुत खुश हैं क्योंकि उनकी पत्नी औैर बच्चे सुरक्षित हैं। वह अपनी बड़ी बेेटी की देखभाल के लिए माली मेें ही हैं। उन्होेंनेे यह भी कहा कि मैं बहुुत खुश हूं, भगवान नेे इन बच्चों को हमारेे पास भेजा हैै, मुझे इसकी कोई चिंता नहीं है, आगे का रास्ता वही तय करेंगे।

एक साथ सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करनेे का गिनीज वल्र्ड रिकार्ड अमरीका की एक महिला के नाम है। सन् 2009 में उन्होेंने एक साथ आठ बच्चों कोे जन्म दिया था जोे आज 12 वर्ष के हो गए हैं। इससे पहले भी दो महिलाओं नेे एक साथ नौ बच्चों को जन्म दिया था लेेकिन बच्चे कुछ दिन ही जिंदा रहे।
हालिमा सिसे की डिलीवरी में 10 डाॅक्टर, 25 नर्स और मेडिकल स्टाफ शामिल थे। बच्चों के वजन 500 ग्राम से लेकर 1 किलोग्र्राम तक है औैर इन्होने दो से तीन महीने तक इन्क्यूबेेटर में रखा जाएगा।


Share: