प्रतापगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ : बिना काम के ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने निकाला लाखों रुपए

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी।

इटरलाकिंग के नाम पर तीन लाख पचास हजार रुपए खारिज।

पट्टी ब्लाक के परसद बीरापुर गांव का मामला।

प्रतापगढ़ । भ्रष्टाचार एक सामान्य सी बात प्रधान और सचिवों के बीच हो गए हैं। बिना कार्य कराए लाखों रुपए ग्राम सभा के हजम कर लिए जा रहे हैं। विकासखंड पट्टी के परसद बीरापुर गांव निवासी रामजी खंड विकास अधिकारी पट्टी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि, रामचंद्र के आटा की चक्की से तुलसीराम वर्मा के घर तक इंटरलॉकिंग मनरेगा के अंतर्गत प्रस्तावित हुआ था। जोकि बिना काम के मनरेगा से 3 लाख 50 हजार रूपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया ग्रामीण ने आरोप लगाया कि प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से इंटर लॉकिंग का काम मनरेगा के तहत होना था। लेकिन इंटरलॉकिंग हुई नहीं और 3 लाख 50 हजार रुपए खारिज कर दिए गए। खंड विकास अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में राम जी ने आरोप लगाया है कि, इसी तरह से अन्य भी काम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा किया गया है। शिकायतकर्ता ने खंड विकास अधिकारी से की शिकायत।


Share: