प्रयागराज, नैनी के मृदुल अग्रवाल क्लास 7 के यूट्यूब चैनल एचएम ब्रदर्स के संदर्भ में

Share:

ब्यूरो, अमित कुमार गर्ग।

मृदुल अग्रवाल

“पूत के पांव पालने में नजर आते हैं”। यह बात प्रयागराज, नैनी के मृदुल अग्रवाल कक्षा 7 के यूट्यूब चैनल बनाकर साबित करती है। इनका चैनल h&m ब्रदर्स के नाम से बहुत लोकप्रिय हो रहा है ।

यह इनका गेमिंग चैनल है । जिसमें यह फ्री फायर की वीडियो बनाकर समय समय पर अपलोड करते रहते हैं। प्रयागराज नैनी और देश के तमाम लोगों से अपील करता हूं, कि इनके चैनल पर एक बार जाएं सब्सक्राइब करें और उत्साहित और प्रोत्साहित करें ।

अपनी पढ़ाई का काम पूरा करने के बाद यह अपने समय-समय पर चैनल बनाने में लग जाते हैं। आज इनके 244 स्क्राइबर हो चुके हैं, 30 दिसंबर को फ्री फायर का एक वीडियो अपलोड किया था जिसके 1200 व्यूज हो चुके हैं।


Share: