पत्नी ने पति को प्रेमिका संग पकड़ी तो चप्पल से मारते हुए ले गयी थाने
सुरेन्द्र शर्मा।
बलिया में एक गृहिणी को पता चला की उसका पति अपनी प्रेमिका संग बेलथरा रोड स्तिथ एक होटल मे ठहरा हुआ है। वह तुरन्त एन टी रोड रोमियो के लोगो के साथ पहुच गयी। वहा रंगे हाथ पकड लिया अपने पति को। देखते ही अपने चप्पल से मारना शुरू कर दिया अपने पति को। पर प्रेमिका भाग निकली। पत्नी वहा नही रुकी पर फिल्मी स्टाइल मे पति को चपल से मारते हुए ले गयी उभाव थाने तक।
सूत्रों के अनुसार यह पता चला की जब पत्नी होटल पहुंच तो उसे अपने पति का मोटरसाइकिल दिख गया।वह वही रुख कर इन्तजार करने लगी। जैसे ही उसका पति अपने प्रेमिका के साथ अपने मोटरसाइकिल तक पहुंचा तो अपनी पत्नी को देखकर भौचक्का रह गया। इतने मे पत्नी पलक झपकते ही चप्पल ले उस पर बरस पडी।