कश्मीर में मगध क्षेत्र के दो मजदूरों की आतंकवादियों द्वारा की गई हत्या का कौन है जिम्मेवार : केएन त्रिपाठी
डॉ अजय ओझा।
केन्द्र प्रशासित कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा जारी लगातार हत्याकांड पर प्रधानमंत्री को देना होगा जबाब।
नई दिल्ली / रांची, 18 अक्टूबर । जम्मू-कश्मीर में मगध क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कन्नौज के दो मजदूरों की हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह मगध फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष केएन त्रिपाठी ने कहा कि आखिर आतंकवादियों द्वारा लगातार की जा रही इन हत्याओं का कौन है जिम्मेवार और इन घटनाओं पर कब रोक लगेगी ? श्री त्रिपाठी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में केंद्र सरकार का शासन चल रहा है और सेना के तमाम प्रयासों के बावजूद इन घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है। आखिर देश कबतक मूकदर्शक होकर लगातार इन घटनाओं को देखते रहेगा ? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि मगध फाउंडेशन मूकदर्शक होकर अपने लोगों की हत्या होते नहीं देख सकता। अगर प्रधानमंत्री इन घटनाओं पर तत्काल रोक नहीं लगाते तो अंततः विवश होकर हमें वृहत आंदोलन छेड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा।
विदित हो कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुए आतंकवादी हमले में उत्तर प्रदेश के दो मजदूरों की मौत हो गई है। वे दोनों उतरप्रदेश के कन्नौज जिले के निवासी थे। पुलिस ने घेराबंदी कर एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़ा बताया जा रहा है।
महानिदेशक (एडीजीपी), कश्मीर, विजय कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘शोपियां पुलिस ने हमले में शामिल एक आतंकी गिरफ्तार कर लिया है। ये आतंकी शख्स प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा इमरान बशीर गनी का हाइब्रिड आतंकवादी है। इससे पूछताछ कर अन्य आतंकियों की गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने आगे बताया कि हमले के बाद इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक स्थानीय ‘हाइब्रिड’ आंतकवादी को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, ‘‘हाइब्रिड” आतंकवादी वे लोग होते हैं, जो इस तरह के आत्मघाती हमले करने के बाद अक्सर सामान्य जीवन में वापस लौट जाते हैं।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले 15 अक्टूबर को एक कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की दक्षिण कश्मीर जिले के चौधरी गुंड में उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति (KPSS) ने कहा कि, ‘शोपियां में चौधरी गुंड में एक और कश्मीरी गैर प्रवासी की मौत हो गई। समिति ने कहा कि, ग्राउंड जीरो पर कुछ भी नहीं बदला है।
श्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर में लगातार केन्द्र सरकार का शासन चल रहा है लेकिन कश्मीर के हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है।