प्रवासी निवासियों की वापसी के लिए बंगाल सरकार ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर

Share:

कोलकाता, 08 मई । पश्चिम बंगाल सरकार ने आखिरकार राज्य में रहने वाले प्रवासी लोगों की वापसी और देश के दूसरे हिस्से से बंगाल के निवासियों को वापस लौटाने में सुविधा के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी कर दिया है। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से इस नंबर का प्रचार किया जा रहा है। व्हाट्सएप नंबर है 8017845555, इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से बंगाल से बाहर जाने और बाहर से बंगाल आने वालों के लिए दो अलग-अलग वेबसाइट लिंक भी जारी किए गए हैं। बंगाल से बाहर जाने वाले को वेबसाइट http://covidwbgov.in/exit/aspx/Signin.aspx पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जबकि दूसरे राज्यों से बंगाल आने वालों को http://covidwbgov.in/entry/aspx/signin.aspx वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। यहां पंजीकरण के लिए नाम पता और मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी। इंटरनेट लिंक द्वारा वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा, जिसके जरिए लोग पंजीकृत हो सकेंगे।

इसके अलावा सरकार ने कंट्रोल रूम का एक नंबर भी जारी किया है। यह नंबर 033 2243 5267 है। वहीं टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1070 पहले से ही काम कर रहा है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी राज्य सरकार ने इसी तरह से इंटरनेट लिंक और हेल्पलाइन नंबर जारी किया था लेकिन कोई भी काम नहीं कर रहा था जिसकी वजह से सरकार की आलोचना हुई थी। 


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *