बंगाल सरकार का फरमान : रवींद्र जयंती पर बजाना होगा ममता का लिखा गीत
कोलकाता, 08 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल सरकार ने रवींद्र जयंती के उपलक्ष्य में राज्य भर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का लिखा गीत बजाने का फरमान जारी किया है। इस संबंध में एडीजी कानून व्यवस्था ज्ञानवंत सिंह ने एक निर्देशिका जारी की है। इसमें मूल रूप से कोलकाता के सभी चौराहों और आवासीय परिसरों में जागरूकता के लिए रवींद्र जयंती कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। इन आयोजनों में गुरुदेव का कटआउट लगाने के साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) और लॉकडाउन का पालन करने हेतु मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिखे गीत बजाने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य भर में जहां भी सरकारी तौर पर रवींद्र जयंती आयोजित की जाएगी, सीएम का गाना बजाना होगा। किसी भी तरह से भीड़-भाड़ एकत्रित नहीं करने को कहा गया है। बताया गया है कि शुक्रवार शाम 4:00 बजे कोलकाता के कैथेड्रल रोड इलाके में रवींद्र जयंती का आयोजन होगा जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हो सकती हैं। लॉकडाउन के बीच सरकारी तौर पर इस तरह के आयोजन सवालों के घेरे में है।