पश्चिम बंगाल चुनावी तू-तू: मै-मै मे न्यूज चैनलो की टीआरपी की बल्ले बल्ले
संदीप मित्र।
पारिवारिक मनोरंजक चैनल अब पुरानी बात है। आज के दौर में लाइव मनोरंजन के लिए तमाम न्यूज चैनल, नेताओ के बीच वाद-विवाद करवाते है। जिसमे नेतागण दूसरे नेताओ और विपक्षी दल के उपर तीखी ब्यान बाजी करते है। कार्यक्रम शुरू तो होता है, जैसे बुधजीवियो से कुछ सही जानकारी मिलेगा पर ऐसा सम्भव नही हो पाता। कार्यक्रम के मध्य में वाद-विवाद तू-तू:मै-मै मे परावर्तित हो जाता है और अंत में सिर्फ शोरगुल ही समझ आता है।
पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले प्रधान मंत्री से लेकर मुख्य मंत्री तक खूब अटपटे बयान बाजी का लुत्फ सभी ने उठाये है। आज हर नेता देश और समाज सेवा में उत्तीर्ण न होकर पर ब्यान बाजी पर हर हदे पार कर चुका है। और इसलिए हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है। पर अफसोस यह है की नेता और न्यूज चैनल के नुमाइंदे असली मुद्दे को दरकिनार कर ही देते है।
कल हुए रिपबलिक न्यूज चैनल वाद विवाद कार्यक्रम में एक तरफ भाजपा के प्रवकता गौरव भाटिया तो दूसरे तरफ तृणमूल कांग्रेस पार्ट के प्रवक्ता संजय सरकार में इस बात की नोकझाक शुरू हो गयी है की कौन मुस्लिम टोपी पहने हुए है और कौन किसको क्या कह कर समभोदित करता है ।
गौरव भाटिया ने संजय सरकार से पहले पूछा की आप टोपी पहन के नही आये है एसा कहते हुए उन्होंने एक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की तस्वीर निकाली जिसमे वे नमाज अदा कर रही है और मुस्लिम परिधान में ।। इस पर संजय सरकार ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह की चित्र निकाले जिसमे व मुस्लिम टोपी पहने हुए है । इस चित्र को न्यूज एंकर ने य। कह दिया की यह वेरिफिकेशन नही है। चैनल में कार्यक्रम मे आगे बड़ा तो गौरव भाटिया ने यह कहा की हम तो फिर भी ममता दीदी कह कर समभोदित करते है पर दूसरे लोगअभद्र भाषा का प्रयोग करते है भाजपा के नेताओ जब सम्भोदित करते है। हमारे अध्यक्ष को नड्डा , चड्ढा फड्डा कहा गया।