विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ द्वारा विज्ञान की मंडलीय कार्यशाला के संदर्भ में

Share:

ब्यूरो- अमित कुमार गर्ग।

विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ ,उत्तर प्रदेश द्वारा आज प्रातः 11:45 बजे से गूगल मीट पर मंडल स्तरीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया जो नवाचार (इनोवेशन) पर आधारित रहा इस कार्यशाला में विज्ञान,जीवविज्ञान,गणित के शिक्षक एवम् छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर रविंद्र कुमार पांडे ने देवीपाटन मंडल के चारों जनपद गोंडा, बहराइच ,श्रावस्ती, बलरामपुर के जिला विज्ञान क्लब एवम् छात्र छात्राओं को विज्ञान में नवाचार अपनाने के लिए उत्प्रेरित करते हुए कहा नवाचार कौशल सीखने और छोटी छोटी युक्तियों का प्रयोग कर नए अन्वेषण,इनोवेशन के लिए शिक्षकों ,छात्र छात्राओं को प्रेरित कर हम अपने राष्ट्र को तकनीकी के क्षेत्र में अग्रणी कर सकते हैं कार्यशाला का विशेष आकर्षण साईं ट्यून (scitoon),नवप्रवर्तन का भविष्य ,बायोनिक्स रहा। साईं ट्यून एक नया विषय है इस विषय के जनक वैज्ञानिक डॉ .पी .के. श्रीवास्तव ने विज्ञान के विभिन्न विषयों को कार्टून के माध्यम से नवाचार से जोड़ते हुए नवप्रवर्तन हेतु शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को जागरूक किया ।
जिला विज्ञान क्लब की समन्वयक डॉ रेखा शर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को विज्ञान की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए विज्ञान के विभिन्न विषयों की अपार संभावनाओं की जानकारी दी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ के नवाचार अधिकारी संदीप कुमार द्विवेदी ने कार्यशाला में सहभागिता कर रहे प्रोफेसर, शिक्षक एवं छात्र छात्राओं का आभार प्रकट करते हुए हुए बच्चों को नवप्रवर्तन को अपनाने के लिए उत्प्रेरित किया।


Share: