प्रशासन की लगातार नजरे टिकी है मंझनपुर एवं करारी कस्बे क्षेत्र व बाजार में
मंझनपुर: जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षिक ने मंझनपुर एवं करारी कस्बे क्षेत्र व बाजार में भ्रमण कर लॉक डाउन का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान कोटेदारो द्वारा राशन वितरण, सब्जी व किराना दुकानदारों से पूँछ तांछ करते हुए सख्त हिदायत दिया है कि कही से भी यदि सब्जी, किराना सामानों, राशन की कालाबाजारी, राशन वितरण में अनियमितता, घटतौली या निःशुल्क राशन पाने वाले लाभार्थियों से पैसा लिये जाने की सही शिकायत पायी गयी तो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज होगी। लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जायेगा ।
(लेखक युवा नेता है चक नारा मंझनपुर कौशाम्बी )