प्रयागराज:मतपेटी में कैद हुई 842 प्रत्याशियों की तकदीर, 59.33 फीसद मत पड़े

Share:

प्रयागराज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त तीन ग्राम प्रधान और 839 ग्राम पंचायत सदस्य पद की तकदीर शनिवार को मतपेटी में कैद हो गई। अब 14 जून को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। चुनाव के दौरान कहीं भी किसी तरह के हंगामे की सूचना नहीं मिली। शाम छह बजे तक कुल 59.33 फीसद मत पड़े।
जिले के उल्‍दा, सारी पटटी और बजती ग्राम सभा में हुआ प्रधान पद पर चुनाव श्रृंगवेरपुर ब्लाक के उल्दा, बहरिया के सारी पट्टी और प्रतापपुर में बजती ग्राम सभा में प्रधान का चुनाव होना था। जबकि, सैदाबाद में निर्विरोध निर्वाचन हो गया था। इसके अलावा 839 ग्राम पंचायत सदस्यों का भी चुनाव कराया जाना था। इसके लिए शुक्रवार को ही ब्लॉक मुख्यालयों से 270 पोलिंग पाॢटयों की रवानगी कर दी गई थीं।
सहायक निर्वाचन अधिकारी दिनेश तिवारी ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच कराया गया। सुबह नौ बजे तक 14.43 फीसद मतदान हुआ। 11 बजे तक 29.52 और अपराह्न एक बजे तक 44.98 फीसद मत पड़े। सूरज की तपिश कम होने लगी तो अचानक मतदाता भी घरों से बाहर निकल पड़े। यही वजह है कि तीन बजे तक 53.59 और पांच बजे तक 58.18 और समाप्ति होते-होते कुल 59.33 फीसद मत पड़े। सभी मतदान स्थलों पर शांतिपूर्वक चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने के साथ प्रत्याशियों की तकदीर मतपेटी में कैद हो गई।
14 जून को सुबह आठ बजे से होगी मतगणना
इसके बाद जगह-जगह प्रत्याशियों के अलावा उनके समर्थक गुणा-गणित करने में जुटे रहे। हालांकि, अब 14 जून को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी और इसके बाद राज से परदा उठ जाएगा।


Share: