विश्व हिंदू महासंघ जिला अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव ने प्रधान पद पर मारी बाजी
अतुल श्रीवास्तव,अमित कुमार गर्ग ।
जनपद शहर बाजार से सटे बभनी कानूनगो के ग्राम सभा पंचायत से चुनावी मैदान में उतरे सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने 322 मत पाकर प्रधान पद से जीत हासिल की वहीं दूसरे पायदान पर रहे विजय मिश्रा जिन्हें 295 मत पाकर करना पडा संन्तोष ।
जिनके विजय की घोषणा सुनते ही समर्थकों में डॉक्टर सुरेश ,सुखराम यादव, मनोज मिश्रा, राहुल राहुल,अनूप,विकास, राकेश, वैभव श्रीवास्तव कुशल ,अजय, बृजनंदन यादव ,रणजीत यादव डॉ अशोक मिश्रा ,बसंत श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव,लक्ष्मी नारायण पांडे के साथ ही श्याम नरायण व हर शंकर ने अपने विजई प्रत्याशी सुधीर श्रीवास्तव को ढेरों शुभकामनाए नव निर्वाचित प्रधान सुधीर ने ग्राम वासियों को आश्वस्त किया कि वह अपने कार्यकाल में सभी को बिजली पानी सड़क राशन कार्ड जैसी सुविधाओं से वंचित नहीं रहने देंगे।