विद्युत विभाग के नाम से फर्जी कार्य करने वालों को दपोचा गया
33/11 केवी विद्युत उप केंद्र हनुमानगंज के क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनांक 21/ 11/ 2020 को मीटर लगाने वाले बताकर ग्राम बनी, दोदापुर, सराय रहिया, आदि गांव में जाकर कुछ लोग अपने को विजिलेंस अधिकारी बताकर झूठा आरोप प्रत्यारोप लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं से नाजायज तरीके से धन उगाही का प्रयास कर रहे थे। जब की पूर्व में भी बिजली बिल जमा करने के चक्कर में फर्जी रशीद बनाकर विद्युत उपभोक्ताओ के साथ छल किए थे। उसी तरह से यह लोग आम विद्युत उपभोक्ताओं से छल करके फर्जी जुर्माने की रसीद दिखाकर धनउगाही करने का भय पैदा कर रहे थे। जानकारी होने पर विद्युत भाग के टीम पुलिस प्रशासन की मदद से उनको पकड़ लिया गया। वहां पर गांव के तमाम व्यक्ति भी मौजूद रहे और वहा बिजली विभाग के उच्च अधिकारी और कई बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे और उन्हे तत्काल पकड़कर करके थाना सराय इनायत ले जाया गया।