वीर प्रभा फाउंडेशन ने ऐली परसौली के बाढ़ पीड़ितों को बांटा खाद्य सामग्री

Share:

अमित कुमार गर्ग चीफ ब्यूरो।

गोण्डा..जनपद की कई नदियां इस समय उफान पर है जिसमें करनैलगंज व अयोध्या के बीच सरजू नदी आजकल रूद्र रूप धारण करते हुए तमाम तट के किनारे बसे ग्राम वासियों को कर दिया.बेघर जो वर्तमान समय स्कूल व सडकों के किनारे दिन काटने पर मजबूर है ।

जिनकी सुध लेने के लिए आज राष्ट्रीय स्तर पर समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही वीर प्रभा फाउंडेशन की डायरेक्टर जान्हवी तिवारी पहुंची ऐली परसौली बांध । जहा तीन सौ से अधिक बाढ़ पीड़ितों को बांटा गया खाद्य सामग्री । साथ ही अवध हास्पिटल की डाक्टर व वरिष्ठ समाज सेवी नीलम त्रिपाठी ने भी बाढ पीडितों को अन्य आवश्यक वस्तुएं बाटते कहा कि हम और हमारी टीम आगे भी बाढ पीडतों की सेवा के लिऐ कटिबद्ध है। जिस समय समाजसेवी चित्रार्थ ,समाजसेवी दिनेश मिश्रा, पत्रकार/एडवोकेट अतुल श्रीवास्तव, एडवोकेट अनिल सिंह,अशोक जायसवाल,पत्रकार पुनीता मिश्रा,बसंत श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव,आरती ,राहुल तिवारी व दर्जनों लोग मौजूद. रहे


Share: