वीडियो कान्फ्रेंसिंग से होगा प्रचार प्रसार का कार्य
प्रदेश में 6 से 10 जून के बीच होगी 120 वीडियो कान्फ्रेंसिंग
6 जून को प्रदेश में वरिष्ठ नेतागण 13 कान्फ्रेंस से करेंगे शुभारंभ
भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों और ऐतिहासिक निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने अभियान शुरू किया है। कोरोना संकटकाल के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस अभियान में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्रीय नेतागण आमजन से जुडेंगे। अभियान के तहत देश भर में 1000 वीडियो कान्फ्रेंसिंग होंगी। मध्यप्रदेश में 6 से 10 जून के बीच 120 वीडियो कान्फ्रेंसिंग होंगी। 6 जून को होने वाली वीडियो कान्फ्रेंसिंग में केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा, राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा सहित पार्टी के नेतागण वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आमजन से जुडेंगे।
प्रदेश की हर विधानसभा के प्रबुद्धजन और कार्यकर्ता जुड़ेंगे
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर मध्यप्रदेश में 6 से 10 जून तक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी नेतागण विधानसभावार पार्टी कार्यकर्ताओं, प्रबुद्धजन, शिक्षक, इंजीनियर, डॉक्टर, व्यापारीगण, विभिन्न समाज के विशिष्ठजन एवं विभिन्न वर्गो के प्रमुख लोगों से जुड़ेंगे। कार्यक्रम के प्रभारी श्री भगवानदास सबनानी, श्री विजय अटवाल एवं श्री शिवराज डाबी ने बताया कि 6 जून से शुरू होने वाली वीडियो कान्फ्रेंसिंग में पार्टी के केन्द्रीय नेतागण एवं प्रदेश के नेतागण मोदी सरकार के एक साल में किए गए कार्यो और ऐतिहासिक निर्णयों को जनता के बीच रखेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कहीं एक विधानसभा तो कही भौगालिक परिस्थितियों के अनुसार 2 विधानसभाओं की संयुक्त कान्फ्रेंसिंग को नेतागण संबोधित करेंगे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग को लेकर आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलों एवं विधानसभाओं में अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
ये नेतागण करेंगे कान्फ्रेंस को संबोधित
6 जून को होने वाली वीडियो कान्फ्रेंसिंग में केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर प्रातः 11 बजे जबलपुर जिले की केंट एवं पूर्व विधानसभा, केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल दोपहर 1 बजे बालाघाट जिले की बैहर एवं परसवाड़ा विधानसभा, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा दोपहर 12 बजे कटनी एवं शाम 5 बजे हुजूर, उत्तर विधानसभा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा शाम 4 बजे छिंदवाड़ा एवं परासिया विधानसभा, राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय शाम 4 बजे सतना एवं रामपुर विधानसभा, पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया शाम 4 बजे शिवपुरी विधानसभा, श्री उमाशंकर गुप्ता दोपहर 12 बजे रतलाम शहर एवं ग्रामीण विधानसभा, श्री अजय विश्नोई दोपहर 12 बजे दमोह एवं पथरिया विधानसभा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनोद गोटिया दोपहर 12 बजे मंडला विधानसभा, श्री जीतू जिराती शाम 4 बजे नेपानगर विधानसभा, वरिष्ठ नेता श्री विजेन्द्रसिंह सिसौदिया शाम 4 बजे छतरपुर एवं बिजावर विधानसभा, इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी दोपहर 1 बजे झाबुआ विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे।
देवदत्त दुबे :ब्यूरो प्रमुख