वाराणसी :कोविड-19 इलाज हेतु जिले के चार सरकारी समेत नौ निजी चिकित्सालय आरक्षित

Share:

डा0 अजय ओझा ।

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जिले में कोरोना के मरीजों को भर्ती व इलाज करने हेतु एल-2 व एल-3 लेवल के सरकारी समेत निजी चिकित्सालयों को सूचीबद्ध कर उन्हें निर्देशित किया है। जिले के चार सरकारी चिकित्सालयों समेत निजी क्षेत्र के नौ चिकित्सालयों को कोविड-19 के सम्बद्ध किया गया है। वहीं निजी क्षेत्र के 10 चिकित्सालयों को सम्बद्ध किए जाने की प्रक्रिया में है। सरकारी क्षेत्र के चार चिकित्सालयों में कोविड-19 मरीजों के भर्ती व इलाज हेतु कुल 649 बेड व आईसीयू के 140 बेड आरक्षित किए गए हैं। जिसमें एल-2 के 283 व एल-3 के 366 बेड आरक्षित हैं। वहीं निजी क्षेत्र के सम्बद्ध नौ चिकित्सालयों में कुल 459 बेड व आईसीयू के 115 बेड आरक्षित किए गए हैं। जिसमें एल-2 के 375 बेड और एल-3 के 84 बेड आरक्षित हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि अब किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। जिले में पर्याप्त बेडों व अन्य संबन्धित संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है। उन्होने लोगों से अपील कि बेवजह घर से बाहर न निकलें, मास्क, सैनिटाइजर और दो गज दूरी का पालन आवश्यक रूप से करें। कोविड-19 अस्पतालों में प्रमुख रूप से सरकारी चिकित्सालयो में सर सुंदर लाल चिकित्सालय बीएचयू (एल-3)

नोडल – प्रो आरके गुप्ता (9415274528) कुल बेड–366 व आईसीयू बेड–90, दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पाण्डेयपुर (एल-2)

नोडल – डॉ राम कुमार (9415836394)
कुल बेड – 203व आईसीयू बेड – 30, डीएलडबल्यू हॉस्पिटल (एल-2)

नोडल – डॉ एसके मौर्य (9883214655) कुल बेड – 40 व आईसीयू बेड –10, ईएसआईसी हॉस्पिटल पाण्डेयपुर (एल-2)

नोडल – डॉ अभिषेक (9646566012) कुल बेड – 40 व आईसीयू बेड –10 के अलावा सम्बद्ध निजी चिकित्सालय में हेरीटेज हॉस्पिटल भदवर (एल-2)

नोडल – डॉ एसके सिंह (9360539486)
कुल बेड – 200 व आईसीयू बेड – 25, एपेक्स हॉस्पिटल ककरमत्ता (एल-2 व एल-3)

नोडल – डॉ शैलजा शंकर (9793883910) व डॉ कोणार्क (9140694911) कुल बेड – 86 (एल-2 के 43 व एल-3 के 43) व आईसीयू बेड –43, अनंत हॉस्पिटल रोहनिया (एल-2 व एल-3)

नोडल – डॉ आलोक शर्मा (9956901414)
कुल बेड – 15 (एल-2 के 10 व एल-3 के 5) आईसीयू बेड – 5, शुभम सद्भावना हॉस्पिटल लंका (एल-2 व एल-3)

नोडल –एनके सिंह (7860100024) कुल बेड – 18 (एल-2 के 10 व एल-3 के 8) व आईसीयू बेड–8,

मैरिडियन हॉस्पिटल लेढुपुर (एल-2 व एल-3)- 7860100024 कुल बेड – 30 (एल-2 के 20 व एल-3 के 10) व आईसीयू बेड – 10,

सर्वोदय हॉस्पिटल भोजुवीर (एल-2) – 7738298787 कुल बेड – 20 व आईसीयू बेड – 6,

त्रिमूर्ति हॉस्पिटल गिलट बाजार (एल-2) – 9415221720 कुल बेड – 20,

पॉपुलर हॉस्पिटल ककरमत्ता (एल-2 व एल-3) – 9450336607 कुल बेड – 50 (एल-2 के 40 व एल-3 के 10)
आईसीयू बेड – 10,

मैक्सवेल हॉस्पिटल (एल-2 व एल-3) – 7897991775 कुल बेड – 20 (एल-12 व एल-8) व आईसीयू बेड – 8 हैं। जबकि कोविड-19 हेतु फोर्ड हॉस्पिटल (एल-2) – 8227991508 कुल बेड – 12
आईसीयू बेड – 6, आलोक हॉस्पिटल (एल-2) – 9450564635 कुल बेड – 15 आईसीयू बेड – 5, इन्फिनिटी हॉस्पिटल (एल-2 व एल-3) – 8303710017 कुल बेड – 45 (एल-2 के 30 व एल-3 के 15) आईसीयू बेड –15, नोवा हॉस्पिटल (एल-2 व एल-3) – 9415008333
कुल बेड – 21 (एल-2 के 15 व एल-3 के 6) आईसीयू बेड – 15, मिडविन हॉस्पिटल (एल-2 वी एल-3) – 9336917365 कुल बेड – 70 (एल-2 के 40 व एल-3 के 30), आईसीयू बेड – 30

19- ओरियाना हॉस्पिटल (एल-2 वी एल-3) – 9887927527 कुल बेड – 30 (एल-2 के 20 व एल-3 के 10) आईसीयू बेड–10, स्मार्ट मेडिसिटी (एल-2)–9335034741 कुल बेड–12 आईसीयू – 2, दीर्घायु हॉस्पिटल (एल-2)–9415201141
कुल बेड–20 आईसीयू बेड–4, शिवम हॉस्पिटल (एल-2)– 9453038026 कुल बेड – 20 आईसीयू बेड – 2 तथा गैलेक्सी हॉस्पिटल महमूरगंज (एल-2 व एल-3)–6386322997
कुल बेड – 20 (एल-2 के 15 व एल-3 के 5)
आईसीयू बेड–5 कोविड अस्पताल के रूप में संबद्धता की प्रक्रिया में है।


Share: