वन राखी महोत्सव का आयोजन
बेनीमाधव सिंह।
मेदिनीनगर पलामू : वन प्रमंडल पदाधिकारी पलामू सौमित्रशुक्ला के निर्देश पर पाटन सुरक्षित क्षेत्र के 2 स्थानों पर वनराखी महोत्सव का आयोजन किया गया ।इस क्रम में पाटन तथा कनौदी एवं सेमरी सुरछित रेंज के द्वारपाल स्थान पर वंरक्षी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम काआयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर वनोक्षेत्र पदाधिकारी सह ऐ सी एफ रामसूरत प्रसाद के नेतृत्व मे अपने टीम के साथ पेडो को राखी बांधी गयी ।इस अवसर पर वनपाल पंचम कुमार दुबे ,पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर पांडे बनरछी रोहित कुमार मिथिलेश कुमार, पंकज कुमार अनिल , राम उपस्थित थे।कार्यक्रम का उद्देश्यपूर्ण वनो को संबरधित एवम संरिक्षत करना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र पदाधिकारी रामसूरत प्रसाद ने कहा कि इस वर्ष 30,000 पौधे लगाए जाएंगे ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए वनपाल पंचम कुमार दुबे ने कहा की इस वर्ष वन को सुरक्षित एवम संरक्षण हेतु पाटन एवम तरहसी मे वन तसकरो के खिलाफ बड़ी कारवाई कर राज्य से बाहर काला बाजारी के लिए खैर का लाखो रूपये मूल्य के लकड़ी छापामारी कर बरामद की गई है ।इससे वन तषकरो मे भय तथा दहसत व्याप्त है।