*वाह रे सरायइनायत पुलिस आनर कीलिंग की घटना को आत्महत्या में बदल दिया*

प्रयागराज हनुमानगंज:- यरना कोटिया में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई किशोर की हत्या के मामले में नामजद चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी न करने वाली सरायइनायत पुलिस ने सप्ताह भर पहले आनर कीलिंग में हुई किशोरी की हत्या को आत्महत्या में बदल कर आरोपियों को बचा लिया
सरायइनायत थाना क्षेत्र के मलखानपुर गाँव में एक किशोरी को पड़ोस गाँव के एक लड़के के साथ रोकने के बाद भी देख लेने पर परिजनों ने दोनों की पिटाई कर दी लड़का तो किसी तरह जान बचा कर भाग गया किन्तु लड़की की लाश को दूसरे दिन परिजनों ने तड़के ही लीलापुर गंगा घाट पर दफन कर दिया जानकारी होने के बाद भी पुलिस ने मामले को ठण्डे बस्ते में डाल दिया मीडिया वालों को भी पुलिस ने यह बताया कि कोई तहरीर नहीं आयी इस लिए कोई कार्यवाही नहीं की गयी घटना के तीन दिन बाद जब आनर कीलिंग की घटना को मीडिया वालों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो विभागीय उच्चाधिकारियों ने तत्कालीन थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय को फटकार भी लगायी उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने गंगा घाट से लाश को खुदवा कर पोस्टमार्टम तो करा दिया किन्तु मुकदमा हत्या की जगह आत्महत्या में कर दिया इतना ही नहीं मृतिका के पिता को अपनी पत्नी और लड़के का नाम नहीं पता है सिर्फ प्रेमी के नाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया शेष तहरीर में प्रार्थी ने मेरी पत्नी और लड़का लिखा है जिसमें पुलिस ने उनका नाम पूछने की जहमत नहीं उठायी वैसे तो पुलिस जिसमें रुचि लेती है तब कई बार तहरीर भी बदल जाती है और नाम भी घट बढ़ जाता है किन्तु इस मामले में पुलिस ने हत्या के मामले को आत्महत्या में बदल दिया इतना ही नहीं चार दिन पूर्व यरना कोटिया में हुई किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत में मृतक के बाबा की तहरीर पर चार लोगों को नामजद तो कर लिया किन्तु आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी। और उल्टा पीड़ित के परिवार को परेशान करने में लगी हुई है। आज भी पीड़ित का परिवार रोता बिलखता न्याय कि गुहार लगा रहा है। और लोगों का कहना है कि थाने की पुलिस किसी भी घटना का का खुलासा नहीं कर पाती है सिर्फ वसूली वाले कामों में रुचि रखती है कोटवा बैंक में हुई चोरी के प्रयास की घटना का खुलासा नहीं कर सकी साल पूर्व सुदनीपुर कलां गाँव में हुई लूटपाट के साथ हत्या की घटना का आज तक खुलासा नहीं कर सकी इससे स्पष्ट है कि थाने की पुलिस सिर्फ बालू खुदाई,मिट्टी खुदाई तथा अवैध जुआं शराब में वसूली तक लिप्त है।थाना सराय इनायत

पत्रकार