उत्तर प्रदेश में जारी शिक्षक भर्ती में याचिका दाखिल
सौरभ सिंह सोमवंशी ।
प्रयागराज। 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में कम अंक वाले अभ्यर्थियों को चयनित करने और अधिक अंक वालों का चयन न करने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
याचिका में कहा गया है कि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में याचियों से कम अंक वालों को चयनित किया गया है जबकि याचियों ने अधिक अंक प्राप्त किए हैं लेकिन इसके बावजूद उनका चयन नहीं किया गया है। याचिका दाखिल करने वाले अधिवक्ता का कहना है कि वह कोर्ट से याचिका पर जल्द सुनवाई का अनुरोध करेंगे।
सहायक अध्यापक चयन की अनंतिम सूची जारी होते ही विवाद शुरू हो गया है। आजमगढ़ जिले के याची प्रेणना सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। आरोप है कि उनसे कम गुणांक के तीन अभ्यर्थी चयन सूची में हैं, जबकि उन्हें सूची से बाहर कर दिया गया है। याची के अधिवक्ता अनिलकुमार सिंह बिसेन ने बताया कि याचिका पर बुधवार को सुनवाई करने के लिए कोर्ट से अनुरोध करेंगे, क्योंकि भर्ती की काउंसिलिंग भी शुरू हो रही है।