कोरोना काल में अर्थव्यवस्था सुधरता शराब और तेल के बढे हुए दाम
लखनऊ : पहले से दाम कुछ कम थे क्या जो और तेल और शराब के दामों में वृद्धि करके और कितना सरकार कोरोना का मार झेल रही जनता पर बोज डालेगा। आज उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री, सुरेश खन्ना ने बढे हुए दाम के कारण राजस्व में कितनी वृद्धि होगी इसका पूरा विवरण दिया।

मंत्री ने कहा 470 करोड़ लीटर पेट्रोल , 1130 करोड़ लीटर डीज़ल की खपत उत्तर प्रदेश में रही है । वृद्धि होने से 2070 करोड़ रुपये का राजस्व अधिक प्राप्त होगा। शराब का सेवन करने वालो के लिए जानकारी : विदेशी रेगुलर में 50 रुपये प्रति बोतल बढ़ाया गया। 500 ml से अधिक पर विदेशी इंपोर्टेड बोतल पर 400 रुपये बढे।शराब पर बड़े दाम से 2350करोड़ का राजस्व उत्तर प्रदेश सरकार को मिलेगा मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी दी।
किसानों की आय की वृद्धि के लिए सरकार का एहम फैसला। मंडी अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव हुआ पास। बढ़ोतरी से 2070 करोड़ का अतिरिक्त रेवेन्यू यूपी सरकार को प्राप्त होगा मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी दिया। सुरेश खन्ना का कहना है की, यूपी सरकार ने अपने संसाधनों को बढ़ाने के लिए पैसे बढ़ाएं है। आज रात 12:00 बजे से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो जाएंगे।