उत्तर प्रदेश : मुख्य सचिव गृह-सूचना अवनीश अवस्थी का बयान
मुख्यमंत्री ने कल बैठक ली थी, मंत्रिपरिषद में लॉक डाउन की कार्यवाही मंत्रियों की अध्यक्षता में कमेटी गठित हुई है, इसमें सभी मंत्रियों के नेतृत्व में कमेटियों की बैठक का आयोजन हो रहा है। आज शाम 4:00 से 6:00 के बीच जो 40 जनपद है उनसे आईएमए के सदस्य डॉक्टर आदि को भी संक्रमण से बचाव के लिए जो ट्रेनिंग है, वह दी जाएगी ताकि वह लोगों को पूरी तैयारी से सेवा दे सकें।
आज जो सुबह टीम-11 की बैठक हुई है उसमें मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से निर्देश दिए हैं कि जो कोरोना वायरस के संक्रमण को छुपाने जानबूझकर उसे फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिला अधिकारियों और एसएसपी लेवल पर निर्देश दिए गए हैं कि सभी ग्रामीण स्तर पर चेकिंग करा लिया जाए ताकि कहीं कोई छुपा ना हो और अगर अब कहीं पर भी छुपे हुए लोग निकलते हैं तो वहां के जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर भी कार्रवाई होगी और उनकी जिम्मेदारी तय की गई है। 85% हॉटस्पॉट इलाकों में पुराना क्रिकेट चिन्हित करने के लिए सरकार ने जिला प्रशासन को निर्देश दे दिए और आप कहीं पर भी लापरवाही न बरतें, डोर स्टेप डिलीवरी के लिए भी इन क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर कार्य करें, हॉटस्पॉट वाली इलाकों में मीडिया को भी जिला स्तर पर निर्धारित कर भेजा जाएगा ताकि जो सही कार्य हो रहे हैं, उन्हें भी दिखाया जा सके। मुख्यमंत्री ने फ़िलहाल पीलीभीत को बधाई दी है जो पहला जनपद में जो कोरोना से प्रभावित होने के बावजूद इस संक्रमण से मुक्त हो गया है।