ख्यालात की ली तलाशी तो जनता से मिली शाबासी
संदीप मित्र।
देवरिया विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली।
जनता की नब्ज टटोल एक एक कर सभी मुद्दों को स्पष्ट करते रहे सीएम योगी।
देवरिया। सियासत की चुनावी चौसर में पौ बारह करने के खास कायदे व शऊर होते हैं। इसमें जन के मन को भांपने और उनके मानसपटल पर अपनी बात को पैबस्त कर देने वाले सियासी कौशल की जरूरत होती है। प्रदेश में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव पर सभी प्रमुख दलों की पैनी नज़र है। 2022 के आम चुनाव से पहले एक तरफ का सेमीफाइनल माना जा रहा उपचुनाव यह भी तय करेगा कि जनता के मन पर किसकी बात पैबस्त हुई। बहरहाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया सदर सीट के लिए मचे सियासी घमासान में आज रैली कर जनता के ख्यालात की तलाशी ली, उस दौरान भीड़ से प्रत्युत्तर और तालियों के रूप में मिली शाबासी से उन्होंने सिलसिलेवार हर उस मुद्दे को एक एक घर अपने हिसाब से रख दिया जो चुनावी रणनीति के मुताबिक अहम हैं।
देवरिया की चुनावी रैली में योगी आदित्यनाथ ने माफिया के खिलाफ अपने शासनकाल में हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई व लव जिहाद के खिलाफ अपने रुख को साफ किया तो इस अंदाज में की उसमें जनता, खासकर महिलाओं की हामी भी भरवा ली। जनता से जवाब मिलने पर माहौल बना तो उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को यह कहते हुए लपेटे में ले लिया कि माफिया के खिलाफ एक्शन में उन्हें ही दुख होता है जबकि उनकी सरकार की मंशा साफ है, माफिया द्वारा कब्जाई जमीन वापस लेकर गरीबों के लिए मकान बनाए जाएंगे। लव जिहाद के प्रकरण पर हाई कोर्ट की ताजा टिप्पणी के आलोक में उन्होंने जनता को अपने साथ यह कहकर जोड़ा कि उनकी सरकार लव जिहाद पर किसी को बख्शने वाली नहीं। अपनी और मोदी सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं और जनहित में लिए गए कार्यों को गिनाने के साथ ही उन्होंने दो टूक सबको यह भी समझा दिया कि टिकट पाने का हकदार हर कार्यकर्ता होता है लेकिन जिसे पार्टी का सिम्बल मिलता है, उसके लिए जी जान से जुट जाना भी हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी होती है।