यूपी बोर्ड: कक्षा 9 व 11 में कम हो गए छात्र
चार बार तिथि बढ़ाने के बाद भी कम हो गया पंजीकरण ।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की कक्षा नौ और 11 में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल 2.14 लाख विद्यार्थी कम हैं। यह संख्या दोनों कक्षाओं के लिए पंजीकरण पूरा होने के बाद सामने आई है। यह स्थिति तब है, जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से चार बार पंजीकरण की तारीख बढ़ाई गई। प्रदेश भर के वित्तविहीन कॉलेजों में सबसे ज्यादा और राजकीय कॉलेजों में सबसे कम पंजीकरण हुआ है। प्रदेश भर में सत्र 2020-21 के लिए कक्षा नौ व 11 में अब तक कुल 51,13,568 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ है।यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने पंजीकरण कराने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या जारी कर दी है। पिछले साल की तुलना में पंजीकरण कराने वालों की संख्या में गिरावट के पीछे कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय तक स्कूल न खुलना प्रमुख कारण माना जा रहा है। स्कूल न खुलने से छात्र-छात्राएं विद्यालय नहीं आए। बीते सत्र में दोनों कक्षाओं में कुल 53,28,373 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था।हालांकि आंकड़ों पर ध्यान दें तो कक्षा नौ में पंजीकरण कराने वाले बच्चे कम हुए हैं। पिछले सत्र में कक्षा नौ में 29,97,106 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, जबकि इस बार 28,24,012 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ है। वहीं 11वीं में 22,89,566 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ है।