उप्र में जनता कर्फ्यू शुरु, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
– घरों में कैद हुए लोग, सफल बनाने में जुटे जिम्मेदार नागरिक
-कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जुटी जनता
लखनऊ, 22 मार्च । कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता कर्फ्यू आह्वान का उत्तर प्रदेश में सड़कों पर साफ असर नजर आ रहा है। राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, बाराबंकी, अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, झांसी, आगरा, मेरठ, रायबरेली, शाहजहांपुर, अम्बेडकरनगर, बलिया समेत अन्य जगहों पर भी सुबह जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला। सुबह से सड़कें खाली हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर भी जनता कर्फ्यू का असर साफ देखने को मिला।
राजधानी में रविवार को सुबह की सैर के लिए निकलने वाले लोगों ने बाहर निकलने से परहेज किया और जिम भी बंद रहे। इसके अलावा दुकानों के शटर भी नीचे गिरे रहे। राजधानी लखनऊ के प्रमुख इलाके हजरतगंज अटल चौक पर सुबह से ही वाहनों की आवाजाही बंद रही। गोमतीनगर, इन्दिरानगर, चिनहट, नरही आदि इलाकों में भी जनता कर्फ्यू का पूरी तरह पालन करती दिखाई दे रही है। गोमतीनगर के 1090 चौराहे पर भी सन्नाटा पसरा रहा और वाहनों की आवाजाही बन्द रही। क्षेत्र के पार्क पहले से ही बन्द होने के कारण यहां भी व्यायाम करने वाले लोग नजर नहीं आए।
इसके अलावा पत्रकारपुरम का प्रमुख बाजार भी पूरी तरह से बन्द रहा। यहां सड़क पर सुबह से ही निर्माण कार्य करने वाले दिहाड़ी मजदूरों की भीड़ नजर आने लगती थी, लेकिन रविवार को पूरी सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा, जिससे साफ दिखायी दे रहा था कि लोग पूरी तरह से जनता कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं।
इन्दिरानगर के बेहद व्यस्त मुंशीपुलिया चौराहे पर भी आम दिनों की भीड़भाड़ की तुलना में सड़क पूरी तरह से खामोश नजर आयी। यहां सफाई कर्मी मास्क पहने हुए अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सड़क साफ करते दिखायी दिए। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिहवन निगम की बसों सहित सिटी बस सेवा पूरी तरह से बंद है। मेट्रो ट्रेन का संचालन भी बन्द है। इसके अलावा जनता कर्फ्यू के कारण पेट्रोल पंप भी बंद हैं।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री के आवाह्न पर जनता कर्फ्यू का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से इस दौरान घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू के दौरान स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग एवं पंचायत राज विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थलों व अस्पतालों में विसंक्रमण एवं व्यापक सफाई का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में कोरोना वायरस के उपचार को लेकर माॅक ड्रिल के भी निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने कहा कि घर में रहने के दौरान अगर किसी को आपात स्थिति का सामना करना पड़ता है और उसे किसी मदद की जरूरत पड़ती है तो वह 9454405231 नम्बर डायल करें। कुछ देर में ही पुलिस उसकी मदद के लिये पहुंच जायेगी। इस दौरान पुलिसकर्मियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि हर पुलिसकर्मी को मास्क पहनने को बोला गया है। सभी के पास सैनेटाइजर हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि पुलिस उनके साथ है। सभी लोग अपने घरों पर रहें।