देश के 28 राज्यों को सैनिटाइजर प्रदान कर रहा है उत्तर प्रदेश
सूबे की 85 इकाइयों में हो रहा सैनिटाइजर का उत्पादन। सूबे में 07 मई तक 45.15 लाख लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन। लगभग 17.64 लाख लीटर प्रदेश में एवं 19.31 लाख लीटर 28 राज्यों को दिया गया। चीनी मिलों, आसवनियों (डिस्टलरियों) एवं अन्य ड्रग अनुज्ञापन धारक इकाइयों को हैंड सैनटाइजर का निर्माण किये जाने हेतु एफएल-41 अनुज्ञापन त्वरित गति से प्रदान किये गये।
प्रदेश सरकार द्वारा हैंड सैनिटाइजर का अधिकतम फुटकर मूल्य 100 रुपये प्रति 200 एमएल पैक निर्धारित। आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया प्रदेश में 27 चीनी मिलें व डिस्टलरी, 12 डिस्टलरियां एवं 40 अन्य इकाइयों को सैनिटाइजऱ निर्माण किये जाने हेतु लाइसेंस दिया गया है। जबकि 06 फार्मेसियों द्वारा भी सैनिटाइजर का निर्माण किया जा रहा है।