छात्रों के अनुपात मे कम शिक्षकों वाले स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर तैनाती: योगी सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश
योगी सरकार शिक्षकों की कमीं वाले स्कूलों को दिवाली से पहले देगी तोहफा।
3 नवंबर तक प्राथमिक विद्यालयों को मिलेंगे 31,277 शिक्षक ।
संदीप मित्र।
लखनऊ, 21 अक्टूबर । शिक्षकों की कमी के कारण मानक के अनुरूप पढ़ाई से वंचित रहने वाले बच्चों को योगी सरकार दिवाली से पहले बेहतर पढ़ाई की सौगात देने जा रही है । शिक्षकों की कमीं से जूझ रहे स्कूलों को 3 नवंबर तक 31,277 नए शिक्षक मिल जाएंगे । योगी सरकार ने शिक्षकों की कमी वाले विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर तैनाती करने के निर्देश जारी किए हैं। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि जिन विद्यालयों में पहले से मानकों के अनुरूप शिक्षक तैनात हैं वहां पर नए शिक्षकों की तैनाती नहीं की जाएगी ।
राज्य सरकार ने अपने निर्देश में अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली 2011 का हवाला देते हुए छात्र अध्यापक अनुपात के अनुसार ही अध्यापकों की तैनाती करने को कहा है। निर्देश के मुताबिक 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों को 3 नवंबर तक विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा । 26 से 28 अक्टूबर तक जिलों में नए शिक्षकों की काउंसलिंग होगी, जबकि विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया 29 और 30 अक्टूबर को पूरी करनी होगी। राज्य सरकार ने 31 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच शिक्षकों के लिए विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि र्निधारित की है। गौरतलब है कि शिक्षकों के 69 हजार पदों के सापेक्ष राज्य सरकार ने 31277 सहायक शिक्षकों को 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे । 69 हजार शिक्षक भर्ती के शेष अभ्यर्थियों के मामले पर कोर्ट के दिशा निर्देश के मुताबिक सरकार कार्रवाई करेगी।