शख्सियत:उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री डा नीलकंठ तिवारी इस दौर में भी सरलता के साथ जनता के बीच सेवा के लिए तत्पर

Share:

सुबोध त्रिपाठी ।

आप है डा नीलकंठ तिवारी जी, योगी जी के सरकार में राज्य मंत्री और वाराणसी शहर दक्षिणी के सरल जीवन शैली और सरल बोल चाल ही इनकी पहचान है। बनारस के किसी भी गली एवं सड़क के चाय-पान की दुकानों पर अकेले आपको ये मिल जायेंगे जनता की सेवा के लिए।

सरल और सहज व्यक्तिव के मा. मंत्री जी जैसा कोई और शायद ही कही दिखने को मिले। द्वितीय कोरोना काल से ही बनारस में दिन-रात जनता की सेवा में लगे हुए है। आज शहर में चल रहे वैक्सिनेशन सेंटर का हाल जानने, रोज की तरह खुद ही कार चलाते हुए घर से निकले अचानक रास्ते में उनकी कार पंचर हो गयी।

फिर रास्ते में रूक कर एक छोटे से दुकान पर अपने कार पहिया का पंचर बनवाया और चल दिए जनता सेवा के लिए। ऐसा सरल बिना ताम झाम, बिना प्रोटोकाल, बिना वीआईपी व्यस्था के सादा जीवन, उच्च विचार के सिद्धांत को व्यवहारिक रूप से जीने वाले जनता के लिए हमेशा समर्पित जनप्रतिनिधि पाना आज के युग में हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है ऐसा कहते है वाराणसी के लोग। वाराणसी के लोग गर्व महसूस करते है ऐसे हम सभी को अपने लोकप्रिय जनप्रतिनिधि पर।


Share: