यूपी बोर्ड: परीक्षा केन्द्रों की प्रारंभिक सूची जारी
सूबे में 8497 केन्द्रों पर होगी 10वीं व 12वीं की परीक्षाकोविड-19 के कारण इस बार बढ़ गए 10 फीसदी केन्द्र ।
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 27 जनवरी, बुधवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद (माशिप) की ओर से केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। सूबे में 8497 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। हालांकि यह परीक्षा केन्द्रों की प्रारंभिक सूची है। इसके साथ बोर्ड ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (जिविनि) से परीक्षा केंद्रों के बारे में आने वाली आपत्तियों का निस्तारण करके 18 फरवरी तक बोर्ड को परीक्षा केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बोर्ड की केंद्र निर्धारण समिति, जिला समिति की रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद अगले माह 22 फरवरी को परीक्षा केन्द्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।माशिप सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन के मद्देनजर इस बार वर्ष 2020 की तुलना में 10 फीसदी अधिक परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की ओर से 2020 के परीक्षा केन्द्रों 7783 के स्थान पर अबकी बार 8497 परीक्षा केन्द्र बनाने की सिफारिश की गई है। विद्यालयों में संसाधनों की कमी को देखते हुए केन्द्र नीति में बदलाव किया गया। केन्द्र नीति में बदलाव के बाद बोर्ड की ओर से जिले से संशोधित प्रस्ताव लेकर परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया।यूपी बोर्ड ने जिला विद्यालय निरीक्षकों की ओर से प्रधानाचार्यों को 30 जनवरी तक परीक्षा केन्द्रों के बारे अपनी आपत्ति उन्हें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। बोर्ड के साफ्टवेयर ने एरियल डिस्टेंस के आधार पर परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण कर दिया है। इससे बड़ी संख्या में स्कूलों का परीक्षा केन्द्र 30 से 40 किलोमीटर तक दूर चला गया है। इनसेट…. इस बार 312 स्कूल नहीं बनेंगे परीक्षा केन्द्र प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद (माशिप) ने 2021 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 312 स्कूलों को केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया से डिबार कर दिया है। डिबार स्कूलों की सूची जारी कर दी गई है। पिछले साल 433 स्कूलों को काली सूची में रखा गया था जबकि 2021 के लिए 312 स्कूल ही केंद्र निर्धारण से प्रतिबंधित किए गए हैं। सर्वाधिक 60 स्कूल अलीगढ़ के डिबार किए गए हैं। फिरोजाबाद के 24, प्रयागराज के 17, प्रतापगढ़ के 14, मथुरा के 11 और आगरा व गोरखपुर के 10-10 स्कूलों को केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया से बाहर किया गया है। 312 स्कूलों की सूची में 51 स्कूल ऐसे हैं जिन्हें गंभीर अनियमितता के कारण आजीवन प्रतिबंधित किया गया है। परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल और उत्तरपुस्तिका से छेड़छाड़ समेत अन्य अनियमितताओं के कारण स्कूलों पर कार्रवाई की गई है।
एक कमरे में बैठेंगे 23 परीक्षार्थी प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सेंटरों की संख्या बढऩे न पाए इसलिए सरकार ने केन्द्र निर्धारण नीति में संशोधन कर दिया है। 25 नवंबर को कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर जारी नीति के अनुसार एक कमरे में औसतन 14 बच्चों के बैठने की व्यवस्था हो पा रही थी लेकिन अब एक कमरे में 23 परीक्षार्थी बैठ सकेंगे। केन्द्र निर्धारण नीति संशोधित करने के साथ ही समय सारिणी में भी संशोधन किया गया है।