उप्र में 16 मार्च से दस अप्रैल तक आपत्तिजन पोस्ट के खिलाफ 630 प्राथमिकी दर्ज

Share:

लखनऊ, 11 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कोरोना (कोविड-19) संक्रमण को लेकर अफवाहों को दौर जारी है। इस पर अंकुश लगाने के लिए साइबर सेल और आईटी सेल पूरी तरह से सक्रिय है। 16 मार्च से 10 अप्रैल तक सोशल मीडिया में मिले आपत्तिजन पोस्ट के खिलाफ 630 प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इनमें 91 भ्रामक सूचना अफवाह फैलाने वाले और 198 अभियोग सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करने वाली पोस्ट करने वालों के विरुद्ध एवं 71 अभियोग सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए गए हैं। 

सोशल मीडिया सेल 24 घंटे कार्यरत
कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया में भेजे गए अफवाहों और भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस मुख्यालय में 24 घंटे सोशल मीडिया सेल कार्यरत हैं।  कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए किए गए लाॅकडाउन से सम्बंधित 2843 ट्वीट मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेल को प्राप्त हुए। इनमें चिकित्सीय सहायता व दवा उपलब्ध करवाने के 180, भोजन उपलब्ध करवाने के 309, लॉकडाउन के उल्लंघन के 1019 और अन्य ट्वीट विभिन्न विषयों पर प्राप्त हुए है, जिनका संज्ञान लेकर सम्बंधित जनपद के माध्यम से लोगों की आवश्यक सहायता की गयी ।   हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश 


Share: