प्रतापगढ़ में पावर हाउस के अनट्रेंड लाइन मैन के सहारे चल रहा पूरा एक पावर हाउस

Share:

जिला संवाददाता जतिन कुमार चतुर्वेदी।  
प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज में बने पावर हाउस में तैनात लाइन मैन संविदा कर्मी शेषई के नाम से कार्यरत हैं । यहाँ इन्हीं की मनमानी चलती है । पावर हाउस से जेई फरार  रहते हैं ,. वह घर पर रहते हैं । यह लाइन मैन जेई के आदेशों के बावजूद 20 घंटे से एक फ्यूज़ नहीं बाँध रहा है ।

इसे ग्रामीण परेशान हैं । बार बार फोन करने पर जेई का फोन बंद  हो जाता है । पावर हाउस की नाकामी से जहाँ मौजूदा सरकार की किरकिरी हो रही है । वहीँ जेई से लेकर लाइन मैन व अधिशासी अभियंता तक में आम जनता के प्रति जरा भी संजीदगी नहीं दिख रही है । रानी गंज विधायक भी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं । जन प्रतिनिधियों की हालत बद से बदतर हो चुकी  है । विधायक  को आने वाले चुनावों में नतीजा भुगतना पड़ सकता है ।
घटना यह है – पांडेतारा पावर हाउस स्तिथ जामताली शुक्लान की बिजली दोपहर बाद हॉफ हो गयी । इस सम्बन्ध में डीएम समेत सभी  उच्च अधिकारियों  व विधायक तक व्हाट्सएप से  बात पहुंचाई गयी लेकिन नतीजा डाक के तीन पात । जेई भी अपने को किसी अधिकारी से कम नहीं समझते हैं । समस्या है शेषई बिना पैसे के  काम नहीं करते हैं । शासन के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए ग्रामीणों ने  बिजली विभाग की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की है ।


Share: