तेज रफ्तार डम्फर अनियंत्रित होकर महिला को मारी टक्कर हुई मौत

Share:

अनिल कुमार पटेल।

माण्डा, प्रयागराज । माण्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत माण्डा चौराहे के बगल ,नहवाई में शुक्रवार की दोपहर 1: 30 बजे के आस पास में एक डंफर ओवरटेक के चक्कर में एक महिला को जोरदार टक्कर मारी मौके पर महिला की दर्दनाक मौत हो गई । बताया जा रहा है की मीरा देवी (32) पत्नी भगवानदास निवासी ग्राम नेवढ़िया (नेवाज का पूरा), मेजा प्रयागराज की रहने वाली थी । महिला अपने मायके जय लाल पुत्र स्वर्गीय झरिहवा निवासी चकमुसाही नहवाईं,मांडारोड के यहां आई हुई थी । मिर्जापुर की तरफ से आ रही डंपर ओवरटेक करने के चक्कर में महिला को जोरदार टक्कर मारी जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई । जिसकी सूचना मृतका के चाचा जयलाल द्वारा मांडा थाने में सूचना दी गई । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।


Share: