चाचा ने भतीजी से दुष्कर्म किया
चाचा ने अपनी पांच वर्षीया भतीजी को अपनी हवस का शिकार बनाया। इस घृणित कार्य को अंजाम देने वाले ताउरु निवासी को २५ फरवरी को सिटी कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार घटना दो दिन पहले की है। मंगलवार रात को पीड़िता के चाचा भाई से मिलने उसके घर गए थे। भतीजी को उन्होने गोद में उठा लिया था और बाद में उसे लेकर दूसरे कमरे में चले गए। घरवालों ने सोचा कि बच्ची चाचा के साथ सो रही है। बुधवार सुबह घरवालों ने बच्ची को रोते हुए पाया और चाचा गायब था। पिता ने एफ आई आर लिखवाया।
४८ वर्षीय चाचा ने अपना जुर्म कबूल किया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ऐसी घटना प्रायः घटती है जो बहुत दुखद है फिर भी घरवाले सचेत क्यों नहीं हो रहे हैं। अक्सर बच्चियां रिश्तेदारों के हवस का शिकार बनती हैं। अगर इस बच्ची को रात में चाचा के साथ सोने नहीं दिया जाता तो आज बच्ची के साथ कुछ नहीं हुआ होता।