यूक्रेन में फंसे 600 भारतीय मेडिकल छात्रों को एयरलिफ्ट कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका
नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.)। यूक्रेन में फंसे छह सौ भारतीय मेडिकल छात्रों को एयरलिफ्ट कराने की मांग करनेवाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। याचिका वकील एपी सिंह ने दायर किया है।
याचिका में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश के छह सौ छात्र यूक्रेन के चेरनिवत्सी मेडिकल युनिवर्सिटी में फंसे हुए हैं। ये छात्र युनिवर्सिटी में जरुरी दवाईयां नहीं होने के खिलाफ भूख हड़ताल कर रहे हैं। ये छात्र मेडिकल के सेकंड ईयर के छात्र हैं। इन छात्रों को स्थानीय प्रशासन शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जा रहा है। स्थानीय पुलिस उनके साथ मारपीट कर रही है।
याचिका में इन छात्रों को एयरलिफ्ट करने की मांग की गई है। इन छात्रों ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी संपर्क किया था। लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। इन छात्रों का कहना है कि वे कोई भी जांच कराने को तैयार हैं लेकिन वे भारत लौटना चाहते हैं। आपको बता दें कि इन छात्रों की ओर से केस दायर करनेवाले एपी सिंह वही वकील हैं जिन्होंने निर्भया के दोषियों की ओर से केस लड़ा था।