जन नायक नेता उज्जवल रमण सिंह कबरा करछना में पानी टंकी लोकार्पण किये

Share:

प्रयागराज 23 अगस्त“पानी-बिजली-मार्ग विकास के मुख्य आधार है इसी पर हम लोगों की कोशिश होती हैं कि क्षेत्र की समस्या धीरे धीरे पूर्ण हो, वैसे विकास एक सततं प्रक्रिया है, जो निरन्तर चलने वाली क्रिया है इसके लिए जनता का सहयोग भी आपेक्षित होता हैं”, उक्त बातें करछना विधायक उज्जवल रमण सिंह ने कबरा करछना में डेढ़ लाख लीटर पानी टंकी लागत लगभग एक करोड़ का लोकार्पण करते हुए कहा।

लोकार्पण के वक्त विधायक उज्जवल रमण सिंह और समर्थक।

उन्होंने कहा कि पानी की “टंकी के चालू होने से 5000 लोगों को शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था हो गई हैं। जो जीवन के लिए अतिआवश्यक हैं”
उन्होंने कहा कि “बेंदो-रवनिका और रवनिका-मनैया रोड़ निर्माण से शहर से इन कटे हुए गांव की कनेक्टिविटी हुई हैं”“ऐसे जनउपयोगी कार्य सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह और मैं जमुनापार के विकास के लिए लगातार प्रयास किया गया है”

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान साथ में प्रधान बब्बू लाल आदिवासी, पूर्व प्रधान लवकुश मौर्य, शिवप्रसाद तिवारी, चन्द्रकांत तिवारी, राधे श्याम केसरवानी,शिवाकांत पाण्डेय, असर्फी लाल प्रजापति, रामनीधि पाल,रामानंद यादव, चन्द्र प्रसाद चंदा, लक्ष्मी नारायण निषाद,माधव यादव आदि मौजूद थे।


Share: