ब्रेकिंग न्यूज : फाफामऊ बाजार में दो बदमाशों को पुलिस को सौंपा
डीके यादव।
फाफामऊ, बनारस रोड पर शनिवार की सुबह खरीदारी करने के लिए दुकान पर खड़ी महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली। शोर मचाने पर दुकानदारों ने दोनों बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ लिया। उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। रंगपुरा गांव की रहने वाली संगीता, पति रविंद्र यादव शनिवार को छठ पूजा की खरीदारी करने के लिए दुकान पर खड़ी थी।
![](https://sampurnamaya.in/wp-content/uploads/2022/10/Scan2022-10-08_171045-3-scaled.jpg)
उसी दौरान बदमाश उनके गले से चेन खींच कर भागने लगे। बाजार के लोग पकड़कर फाफामऊ के यस. आई. विद्रेश यादव यस. आई. बृजेश यादव को सुपुर्द कर दिया एस. आई. बृजेश यादव ने बताया कि पूछताछ चल रही है।