खेलते-खेलते गहरे में समा गईं दो मासूम बच्चियां

Share:

प्रयागराज। सराय इनायत थाना क्षेत्र के चकिया घरहरा गांव में बुधवार की शाम घर के बाहर खेल रहीं दो बच्चियां एंजल और देविका पानी से भरे गड्ढे में डूब गईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार वाले दोनों को ढूंढते रहे। रात में जब उनके शव पानी में उतराए तब जाकर घर वालों मालूम चला। दोनों की लाशें देखकर उनकी मांए बेहोश हो गईं। उन्हें किसी तरह संभाला गया। एक ही परिवार में दो हमउम्र बच्चियों की मौत से बृहस्पतिवार को गांव में शोक का माहौल रहा। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिवार वाले नहीं चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सराय इनायत थाना क्षेत्र के सहसों के चकिया घरहरा गांव निवासी देवकीनन्दन और दीनदयाल सगे भाई हैं। ढाई साल पहले कुछ ही दिनों के अंतराल पर देवकीनंदन और दीनदयाल दोनों को बेटियां हुईं थीं। देवकीनंद की बेटी एंजल और दीनदयाल की बेटी देविका बुधवार की शाम घर के बाहर खेल रहीं थीं। दोनों खेलते खेलते घर के पीछे चलीं गईं और गंदे पानी से भरे गड्ढे में गिरकर डूब गईं। किसी को कुछ पता नहीं चला। कुछ देर बाद घर वाले बच्चियों को ढूंढने लगे। लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला।

देर रात घर वाले पीछे की गड्ढे में टार्च जलाकर देखने लगे तो दोनों बच्चियों के शव उतरा रहे थे। घर वालों को उनके मरने का यकीन नहीं हुआ तो वे उसे लेकर डाक्टर के पास गए लेकिन दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद दोनों के घरों में हाहाकार मचा। एंजल की मां सविता और देविका की मां कंचन शवों से लिपटकर रोती रहीं। देवकीनंदन और दीनदयाल के आंसू नहीं रुक रहे थे।

सूचना मिलते ही एसपी गंगापार धवल जायसवाल, क्षेत्राधिकारी फूलपुर राम सागर, सरायइनायत इंस्पेक्टर राकेश चौरसिया, सहसों पुलिस चौकी इन्चार्ज भीष्म नारायण सिंह आदि अधिकारी पहुंच गए। घर वाले शवों के पोस्टमार्टम के लिए मना कर रहे थे लेकिन अधिकारियों ने समझा बुझाकर उन्हें राजी किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिवार में दो दिन बाद थी शादी, खुशियों की जगह मातम पसरा: एंजल और देविका के परिवार में दो दिन बाद शादी है। शादी से ठीक पहले दोनों बच्चियों की मौत से खुशियों की जगह मातम पसर गया है। सविता और कंचन को बृहस्पतिवार को बार बार बेहोश हो जा रहीं थीं।


Share: