दोपक्षो में हुई मारपीट क्रास मुकदमा दर्ज।।

Share:

राधे श्याम तिवारी, अमित कुमार गर्ग ।

“मामले की छानबीन कर होगी कार्य वाही” प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सोनकर।

गोण्डा। मामला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलांवा के मजरे बरवारन पुरवा गांव का है जहां बीते दिवस दोपक्षो में लाठी डण्डा मुक्का थप्पड़ चले जिसमे एक महिला को चोटे आई है।
पुलिस ने दोनों तरफ से तहरीर मिलने पर क्रास मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
प्रथम पक्ष से सुरज पुत्र कन्हैयालाल निवासी बरवारन पुरवा के थाने में तहरीर देते हुए आरोप-प्रत्यारोप लगते हुए कहा कि बीते दिवस मेरी मां राधा देवी अपने दरवाजे पर बैठी थी कि तभी गांव ही के निवासी बिपक्षी सोनू पुत्र खुन्डे शराब के नशे‌ में मेरे घर‌आये और अनाप-शनाप उटपटांग बाते करने लगे मेरी मां ने ऐसा करने से मना किया तो बिपक्षी अश्लील गालियां बकते हुए मेरी मां को लात मुक्का डन्डा से बहुत मारा मेरी मां बचाव के लिए चिल्लाने लगी। जब तक लोग बचाव के लिए आये मेरी मां अधिक चोट लगने से बेहोश हो‌गयी।
बढ़ती भीड देख बिपक्षी मौके से भाग गया। दुसरी तरफ पीड़ित किसन कुमार पुत्र राम गोविंद ने थाने में तहरीर देते हुए बताया मैं अपने खेत से घर लौट रहा था कि बिपक्षी राधा देवी,पत्नी कन्हैयालाल, कन्हैयालाल पुत्र मेवालाल ,तथा सुरज पुत्र कन्हैयालाल तीनों ने मिलकर मेरा रास्ता रोक लिया और गालियां देने लगे बिरोध किया तो तीनों में एक मत होकर लाठी डण्डा मुक्का थप्पड़ से बहुत मारा हल्ला मचाया तो जब गांव वाले आये बिपक्षी गण भाग गये।। इस बावत प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सोनकर ने बताया दोनों तरफ से तहरीर मिली है दोनों ने झगड़े मारपीट का एक ही टाइम बताया गया है।मामले की समुचित जांच कर दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी ‌।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *