व्यापार मंडल उदाहिन बुजुर्ग के तत्वावधान में उदहिन बुजुर्ग चौराहे पर स्वागत- सम्मान समारोह आयोजित….

Share:

२३ अप्रैल, कौशाम्बी। व्यापार मंडल उदहिन बुजुर्ग के तत्वाधान में उदहिन बुजुर्ग चौराहे पर कोरॉना बीमारी में युद्धस्तर पर जनसेवा करने वाले पुलिस प्रशासन, चिकित्सक बन्धु, पत्रकार बन्धु और सफाई कर्मचारी का स्वागत-सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यापार मंडल उदहिन बुजुर्ग के अध्यक्ष अजय सोनी ने सर्वप्रथम थाना अध्यक्ष मोहब्बतपुर पाइंसा योगेश तिवारी को माल्यार्पण किया। इसी के साथ पाइन्सा पुलिस विभाग के कई दारोगा और सिपाहियों समेत 112 नंबर गाड़ी के दारोगा और सिपाहियों को माल्यार्पण, व्यापार मंडल के तमाम पदाधिकारियों ने किया।

इसके बाद 108 नंबर गाड़ी के चालक और डाक्टर तथा पत्रकार बन्धुओं एवं उदहिन बुजुर्ग के सफाई कर्मचारी को भी माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय सोनी ने कहा कि जनसेवा ही जनार्दन सेवा है। कोरोना बीमारी की भयानक त्रासदी के बीच जिस तरह जनता के हित में डाक्टर, पुलिस, पत्रकार और सफाई कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी कर्तव्य पूर्ति कर रहे हैं, वो अनुकरणीय है और हम सब इन सबके हृदय से कृतज्ञ और आभारी हैं। इस अवसर पर
थाना अध्यक्ष मोहब्बतपुर पाइंसा योगेश तिवारी ने लोगो को कोरोना बीमारी से जागरूक करते हुए कहा कि लॉक डाउन का पालन करने एवं मास्क पहनने की सबको आदत डालनी चाहिए। सोशल डिस्टेंस का पालन करना और समय समय पर साबुन से हाथ धोना, साथ ही घर से बाहर न निकलना हम सब के लिए बेहद जरूरी है।

कार्यक्रम का संचालन राम रतन साहू ने किया।कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंस का बखूबी पालन करते हुए एक एक मीटर की दूरी पर कुर्सियां लगाकर लोगो को बैठाया गया।इस अवसर पर व्यापार मंडल उदहिन बुजुर्ग के संरक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष शिव सिंह, महामंत्री अकील अहमद, कोषाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश केसरवानी, आय व्यय निरीक्षक लवकुश सिंह, सदस्य फूलचंद्र मौर्य समेत जीतू केसरवानी, विनीत केसरवानी, श्याम लाल केसरवानी, बृजेन्द्र तिवारी, सत्येन्द्र तिवारी, बिनोद केसरवानी, डॉ सोनू मौर्य, कल्लू पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।


संवाददाता: मनोज करवरिया मो० 6387244837


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *