२३ अप्रैल: उत्तर प्रदेश में अबतक 1507 केस, 21 लोगों की कोरोना से मौत: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य
२३ अप्रैल लखनऊ: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अबतक 1507 केस सामने आए हैं। जिनमें 1299 एक्टिव केस हैं। उपचार के बाद 187 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। हालांकि कोरोना के कारण प्रदेश में 21 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश के 56 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं, वर्तमान में केवल 45 जिलों में ही कोविड के केस एक्टिव हैं। 1507 में 938 केस तबलीगी जमात व उनके जुड़े लोगों के हैं।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि बुधवार को 3737 सैंपल को टेस्ट करने के लिए भेजा गया था। जबकि बीते दिनों के अतिरिक्त सैंपलों के साथ बुधवार को कुल 3955 सैंपलों का टेस्ट किया गया। इससे एक दिन में 3 हजार से अधिक सैंपलों का टेस्ट करने की क्षमता रखने वाला यूपी देश में तीसरा राज्य बन गया है। बुधवार को भी पूल टेस्ट के द्वारा 812 सैंपलों का टेस्ट किया गया। उन्होंने बताया कि आइसोलेशन में 1584 और क्वारंटीन में 11 हजार 826 लोगों को निगरानी में रखा गया हैं। प्रदेश में क्वारंटीन बेड की संख्या 16 हजार 869 और आइसोलेशन बेड 10 हजार से अधिक है।