बंद कारखाने से ताजा बम बरामद

Share:

गंगा ‘अनु’

बर्दवान, 30 मार्च। बीरभूम नरसंहार के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि राज्य में गैरकानूनी बमों की बरामदगी की जाए। इसके बाद से पुलिस ने अब तक कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाकर काफी मात्रा में हथियार एवं बम बरामद किया है । इसी क्रम में बुधवार को पश्चिम बर्दवान जिले के कोकओवेन थाना अंतर्गत अंगदपुर-रतुरिया औधोगिक इलाके के एक बंद पड़े कारखाने से बैग भरे ताजा बम बरामद किए गए हैं।  
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने कारखाने के भीतर एक बैग में भरे हुए बम देखा। इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर कोकओवेन थाना से काफी संख्या में पुलिस पहुंची और सुरक्षा को देखते हुए पूरे इलाके को घेर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने बम स्क्वायड टीम को सूचना दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार किसने और क्यों यहां बम रखा था यह पता नहीं चल पाया है । इसकी जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस यहां अभियान चला रही है कि कही और भी बम तो नहीं छिपाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।


Share: