सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ बैठक
गंगा ‘अनु’
सिलीगुड़ी, 02 अप्रैल। सिलीगुड़ी शहर में बढ़ती आबादी के कारण लगातार जाम की समस्या खड़ी होती जा रही है। समस्या के समाधान के लिए तृणमूल कांग्रेस संचालित सिलीगुड़ी नगर निगम की बोर्ड ने इसकी पहल शुरू कर दी है। सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर समेत अन्य आलाधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर निगम के सभागार में शनिवार को बैठक किया। इस बैठक में कई निर्णय लिए गए। जिसका बैठक के बाद मेयर गौतम देव ने पत्रकारों के समक्ष रखा।
मेयर गौतम देव ने कहा कि बैठक में टोटो-ऑटो के साथ-साथ मालवाहक वाहनों को कैसे नियंत्रित किया जाये, इस पर विशेष प्लान तैयार किये गए है। वहीं, आबादी वाले इलाकों से गोदामों को हटाने और शहर की गलियों में मालवाहक ट्रकों की आवाजाही को रोकने का भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि शहर में अतिरिक्त सड़कें बनाने की योजना पर भी चर्चा की गई है।