गरीब एवं जरुरतमंद बेटियों की सेवा सबसे बड़ा समाज सेवा-डॉक्टर भास्कर सिंह
साईं वंदना वेलफेयर सोसाइटी का पांचवा स्थापना दिवस समारोह संपन्न।
वाराणसी। वंदना वेलफेयर एंड रूलर डेवलपमेंट सोसाइटी वाराणसी ने आज अपना 5 वर्ष पूर्ण होने पर एक वार्षिकी समारोह का आयोजन अंब्रोसिया रेस्टोरेंट चितईपुर में किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ भास्कर सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर लाइफ लाइन हॉस्पिटल रहे।
उन्होंने कहा कि संस्था ने विगत 5 वर्षों में गरीब बेटियों को पढ़ाने, सिलाई, कढ़ाई सिखाने लड़कियों के लिए ब्यूटी पार्लर के ट्रेनिंग व गांव गांव जाकर अलग-अलग जनपद के माध्यम से कई प्रकार के सामाजिक कार्य किए हैं। कोरोना कॉल में लोगों को उपचार दवाइयां खाद्य सामग्री आदि के माध्यम से संस्था ने जन प्रचारक व जन सेवा का कार्य किया है तथा निरंतर अग्रसर रहकर लोगों की सेवा करना ही संस्था का प्रमुख लक्ष्य रखा है। इस अवसर पर संस्था ने कुछ प्रख्यात डॉक्टर जो कि कोविड-19 में अपने सराहनीय कार्य लोगों के बीच रखा है जिनमें डॉक्टर अभय सिंह, डॉक्टर आर पी सिंह, डॉक्टर चंदन, डॉक्टर सुनील, डॉक्टर प्रदीप, डॉ अभय कुमार ला आफिसर बीएचयू, पत्रकार सुबोध त्रिपाठी आदि को कोविड-19 प्रमाण पत्र, अंगवस्त्र द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव तथा आभार संस्थापक वंदना सिंह उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने किया कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की करुणा, अर्पणा, गौतमा, सरिता सिंह, कुसुम तथा सदस्य संदीप मनीष, अनुज आदि उपस्थित रहे अंत में आशीर्वाद ज्ञापन संस्था के कोषाध्यक्ष श्री नीरज श्रीवास्तव ने किया।