थायरोकेयर पैथोलॉजी का सदर विधायक ने किया उद्घाटन
अतुल श्रीवास्तव, अमित कुमार गर्ग ।
जिला चिकित्सालय के सामने थायरो केयर पॆथालोजी का उदघाटन सदर विधायक प्रतीक भूषण ने किया।उन्होने कहा कि,पॆथालोजी खुलने से शहर के लोगों को एक अच्छी स्वास्थ्य जांच मिलेगी।पॆथालोजी के प्रबंध निदेशक श्रीमती रेनू श्रीवास्तव व प्रोप्राइटर अमित श्रीवास्तव ने बताया कि,जनरल बीमारियों के अतिरिक्त सभी गंभीर रोगों की जांच चौबीसों घंटे पॆथालोजी पर उपलब्ध रहेगी। दिनांक 16 मार्च से 23 मार्च तक सभी रोगियों के लिए डिस्काउंट रहेगा।थायरोकेयर समय समय पर मरीजों के हित में डिस्काउण्ट आफर लाता रहेगा। जिससे आम जन व गरीब रोगियों को सुविधा मिलती रहेगी। थायरो केयर सेन्टर का प्रथम उद्देश्य सेवाभाव है।उक्त उदघाटन पर सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विवेकमणि श्रीवास्तव, चित्रांश कल्याण परिषद के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, के बी सिंह, डॉ॰ ए के मिश्र, डॉ॰ राजीव चौरसिया, डॉ॰ दीपक, डॉ॰ डी के राव, डॉ॰ शिवेन्द्र दूबे, मदन मुरारी, कृष्ण मुरारी, डॉ॰ राजेश श्रीवास्तव,डॉ॰ महेश अग्रवाल, डॉ० अक्षय लेले डॉ॰ मनीष श्रीवास्तव, डॉ॰ एस एन लेले, डॉ॰नंदा लेले, श्रीमती तारा श्रीवास्तव, श्रीमती किरन श्रीवास्तव, अमित गर्ग एडवोकेट, अजय श्रीवास्तव, आई बी श्रीवास्तव, केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व चेयरमैन निर्मल श्रीवास्तव, डॉ॰ जी सी श्रीवास्तव, भाजपा नेता पंकज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।