शुआट्स की तीन छात्रा जिला स्तरीय युवा संसद में रखेंगी अपने विचार
नैनी, प्रयागराज। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार ,राष्ट्रीय सेवा योजना तथा नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल 2021 का आयोजन किया जा रहा है।

इस आयोजन में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर छात्र-छात्राओं को चर्चा हेतु आमंत्रित किया गया है। इस क्रम में शुआट्स राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा वर्चुअल सम्मेलन आयोजित कर छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन के आधार पर तीन छात्राओं का चयन किया गया जो अपने विचार जिला स्तरीय यूथ पार्लियामेंट में रखेंगी।

बता दें कि वर्चुअल सम्मेलन में छात्र-छात्राओं के चयन के लिए तीन जज का पैनल था जिसमें मुदिता श्रीवास्तव, डा. दीपक कुमार बोस व सत्यम कुमार केसरी शामिल थे। वर्चुअल बैठक में तीन छात्राओं अदीबा फातिमा, शोएबा तथा समरोज का चयन युवा संसद में भाग लेने हेतु किया गया। सत्यम कुमार केसरी ने बताया कि अदीबा तथा शोएबा युवा संसद में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपने विचार रखेंगी जबकि शोएबा शून्य बजट प्राकृतिक खेती किसानों के लिए वरदान पर अपना मत रखेंगी।

कोआर्डिनेटर डा. रोहित लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को पूर्णता की तरफ ले जाने के लिए बौद्धिक एवं तार्किक समावेशन ही यूथ पार्लियामेंट का मुख्य उद्देश्य है जिसमें शुआट्स राष्ट्रीय सेवा योजना सक्रिय प्रतिभाग कर रहा है।