उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय नाट्य समारोह

Share:

मनीष कपूर।

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय नाट्य समारोह अलवर राजस्थान में दूसरे दिन प्रयागराज के नाट्य संस्था स्वांग रंग की प्रस्तुति शिव कुमार राय द्वारा लिखित “हमें तो कुछ चाहिए ही नही ” की प्रस्तुति निर्देशक सचिन चन्द्रा के सानिध्य में की गई।  नाटक हमें तो कुछ चाहिए ही नही समाज में फैली विकृति दहेज पर  गहरा आघात करती है।

कुरीतियां ने सिर्फ चोले बदले हैं वह आज भी कहीं ज्यादा कहीं थोड़ा कम पर समाज में है । जैसे समय के साथ हर चीज थोड़ा अपडेट होकर समाज में फिर से नए रूप में आ जाते हैं ऐसी ही एक  कुरीति दहेज जो नए नाम और नए रूप के साथ समाज में फिर से कैंसर की तरह फैल रहा है हास्य व्यंग के साथ यह नाटक दर्शकों को हंसाता भी है वहीं बीच बीच में नाटक ने दर्शकों को भाव विभोर भी किया । नाटक में अभिनय के लिए मंच पर सचिन चन्द्रा ,मदन कुमार , शिबांकर रॉय, वैशाली सिंह , नम्रता सिंह , शिवांश द्विवेदी, व आरती जी की उपस्थिति रही प्रकाश परिकल्पना एवं संचालन हरमेंद्र सरताज व संगीत संचालन प्रियांशु कुशवाहा एवं मेकअप आरती जी एवं वस्त्र विन्यास अनुराधा श्रीवास्तव का रहा । मंचन की सफल प्रस्तुति रही ।


Share: