नाटक ‘इम्तिहान’ के मंचन विद्यार्थियों का डर हुआ छूमंतर

Share:

मनीष कपूर

स्वर्ग रंगमंडल के कलाकारों द्वारा नाटक ‘इम्तिहान’ से परीक्षा संबंधित तनाव से छात्रों को किया गया मुक्त।

प्रयागराज । दिनांक 25 मार्च 2021 एवं 26 मार्च 2021 दो दिन लगातार बी.एल. सतचौरी शैल कान्वेंट इंटर कॉलेज, बाबूगंज, बहरिया प्रयागराज में परीक्षा के उपरांत, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से स्वर्ग रंगमंडल के कलाकारों द्वारा नाट्य प्रस्तुति ‘इम्तिहान’ का मंचन हुआ ।

युवा रंगकर्मी कृष्ण कुमार मौर्य द्वारा लिखित एवं निर्देशित इस नाटक में कोविड-19 को देखते हुए छात्र-छात्राओं में परीक्षा को लेकर मन में हो रहे अवसाद एवं तनाव को दूर करने के लिए इस नाटक का मंचन किया गया ।

यह नाटक मुंशी प्रेमचंद कृत बड़े भाई साहब से प्रेरित था।
इस नाटक में मुख्य पात्र देवेंद्र राजभर वैश्विक महामारी कोरोना के चलते परीक्षाओं की तारीखों में फेरबदल होने से मानसिक रूप से परेशान हो जाता है, ऐसे में मोहम्मद करीम जो स्कूल अध्यापक पात्र निभा रहे होते हैं, वह देवेंद्र राजभर जैसे तमाम छात्र छात्राओं को अपने शिक्षण कौशल के द्वारा उन्हें इस तनाव से मुक्त कराते हैं।

इस नाटक यह भी दिखाया गया कि अभिभावक किस प्रकार से अपने बच्चों पर अच्छे परीक्षा परिणाम का दबाव बनाते ।

स्कूल के प्रधानाचार्य रामसखा पाल मंचन की सराहना करते हुए कहते हैं- परीक्षा के दिनों में शारीरिक व मानसिक रूप से शक्तिशाली होना बहुत आवश्यक है। क्योंकि परीक्षा के माध्यम से ही विद्यार्थी के वर्ष भर की गई पढ़ाई का मूल्यांकन होता है। साथ ही साथ स्वर्गमंडल का आभार जताते हुए कहा की परीक्षा के पूर्व में प्रत्येक विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होनी चाहिए जिससे छात्र छात्राओं को मानसिक रूप से मजबूत बनाया जा सके।

निर्देशक कृष्ण कुमार मौर्य कहते हैं :- इस नाट्य मंचन को करने का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के मन में परीक्षा को लेकर डर नहीं उत्सव होना चाहिए।

परीक्षा के दौरान कलाकार प्रत्येक कक्षा में जाकर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

नाटक में देवेंद्र राजभर, मोहम्मद करीम, रोशनी मौर्य, शिवेश बघेल, कृष्ण कुमार मौर्य, सिद्धार्थ गौतम, हर्ष राजपाल, कुमुद कनौजिया, साहिल केसरवानी ने अपनी – अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया।


Share: