सुल्तानपुर न्यूज़ : राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चितावनपुर के योग प्रशिक्षक ने आने वाले 21जून को विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर ग्रामीणों को मिलकर योग के प्रति किया जागरूक

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी ।
प्रतापगढ़ । राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चितावनपुर (सुल्तानपुर )में कार्यरत योग प्रशिक्षक अजय मिश्र ने आने वाले 21जून को विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर ग्रामीणों को मिलकर योग के प्रति किया जागरूक। जनसंपर्क करते समय लोगों से आह्वान किया कि इस कार्यक्रम में अवश्य प्रतिभाग करे, और अपने शरीर को योग के माध्यम से निरोग करें। अजय मिश्रा ने कहा की योग करने से हमारी शरीर बिल्कुल स्वस्थ रहती है। लोगो की प्रत्येक आसन के विषय मै जानकारी दी की कौन सा आसन करने से क्या लाभ होता है।


Share: